प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के तीसरे सप्ताह में सौगात देने काशी आएंगे। पीएम अमूल प्लांट के लोकार्पण के साथ ही पांच हजार करोड़ रुपये की 20 से ज्यादा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। संत शिरोमणि की जयंती से पहले श्रद्धालुओं को भी सुविधाओं का तोहफा देंगे। प्रतिमा का भी अनावरण कर सकते हैं।

PM Modi will come to Kashi to give gift in the third week of February

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को सौगात देने के लिए फरवरी के तीसरे सप्ताह में दो दिवसीय प्रवास पर काशी आएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने काशी आगमन के लिए 19 और 22 फरवरी की तारीख प्रस्तावित की है।  पीएम आगमन की सूचना के बाद प्रशासन और भाजपा संगठन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरू कर दिया है। पीएम मोदी काशी प्रवास के दौरान पूर्वांचल के लिए बहुप्रतिक्षित अमूल दूध प्लांट सहित पांच हजार करोड़ रुपये के 20 से ज्यादा परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी अपने दो दिवसीय काशी प्रवास में संत शिरोमणि रविदास मंदिर भी जा सकते हैं और वहां उनकी प्रतिमा के अनावरण के साथ ही वहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हुए कामों को भक्तों को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही पीएम भाजपा संगठन की अलग अलग बैठक भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री काशी के प्रबुद्ध समाज के लोगों के साथ भी संवाद कर पिछले 10 वर्षो में हुए विकास पर चर्चा करेंगे। पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रमों के आधार पर उनके काशी प्रवास की तिथि और अन्य योजनाएं तय की जा रही हैं।  पीएम मोदी यहां तीन मंडल की 70 से ज्यादा विधानसभाओं पर केंद्रित एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। भाजपा के उच्च पदस्थ के अनुसार पीएम मोदी के काशी प्रवास की तिथि पर इसी सप्ताह निर्णय हो जाएगा। पीएमओ से प्रस्तावित दोनों तिथियों के आधार पर कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand