अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए लखनऊ के मीट कारोबारियों ने 22 जनवरी को अपना कारोबार बंद करने का निर्णय लिया है।

Meet shops will be closed on Pran Pratishtha on 22 January in Lucknow.

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए लखनऊ मीट कारोबारियों ने इस दिन कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया है। मीट कारोबारियों ने इस संबंध में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को ज्ञापन सौंपा और उन्हें फैसले की जानकारी दी। ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने उप मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि हम सभी लोग अवधवासी हैं। अवध क्षेत्र अयोध्या के श्रीराम मंदिर में श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा में सद्भावना बनाये रखते हुए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि दिनांक 22 जनवरी 2024 को बिल्लौचपुरा, सदर कैंट, फतेहगंज, लाटूश रोड लखनऊ के समस्त मीट व्यवसायी अपना कारोबार बंद रखेंगे।

ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand