रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर तीन दिन के उत्सव की शुरुआत शनिवार से होगी। इस कार्यक्रम के शुभारंभ में सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे।

दिव्य, भव्य, चमकती, दमकती अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ का उल्लास छलक रहा है। प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाई जा रही वर्षगांठ का तीन दिवसीय उत्सव शनिवार से शुरू होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वे रामलला का अभिषेक कर महाआरती उतारेंगे। इसके बाद अंगद टीला पर पहली बार मौजूद श्रद्धालुओं व मेहमानों को संबोधित करेंगे। शुक्रवार को पूरे दिन उत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन व राममंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी जुटे रहे।