रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को भारी संख्या में भक्त प्रभु राम के दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंचे। इस बीच एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया।

Ayodhya Ram Mandir After the consecration of Ramlala Hanumanji had darshan of Lord Ram in the grand temple

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है जिसका उत्साह पूरे देश में देखने को मिला। 500 साल के इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को भारी संख्या में भक्त प्रभु राम के दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंचे। इस बीच एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, शाम की आरती से ठीक पहले गर्भग्रह में प्रभु राम की मूर्ति के पास एक बंदर पहुंच गया।  बंदर रामलला की मूर्ति के सामने आकर बैठ गया। वहां मौजूद लोगों को लगा कि कहीं ये मूर्ति को कोई नुकसान न पहुंचा दे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बंदर कुछ देर तक रामलला को निहारते रहा और फिर वहां से चला गया। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस घटना के बारे में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस घटना के बारे में जानकारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand