प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए आज से अयोध्या की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। 20 जनवरी के बाद हल्के वाहन भी अयोध्या की ओर नहीं जा सकेंगे।

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया है। इसके तहत भारी वाहनों को अयोध्या जाने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। लखनऊ से अयोध्या होकर संतकबीरनगर, बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज जाने वाले भारी वाहन परिवर्तित मार्ग से जा सकेंगे। वहीं, 20 जनवरी से छोटे वाहनों के लिए भी मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। श्रद्धालुओं की भीड़ व भविष्य के अन्य आयोजनों के आधार पर पुलिस आगे की रणनीति बनाएगी। सीतापुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों का बाराबंकी या अयोध्या की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा। सीतापुर की ओर से गोंडा गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहन सीतापुर से ही बहराइच होते हुए गोंडा और गोरखपुर की ओर जाएंगे। सीतापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको संतकबीरनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर की ओर जाना है वे भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग काॅलेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड, बेहटा चौराहा, किसान पथ, वाया सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए जा सकेंगे। कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का बाराबंकी या अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा, गोसाईंगंज कस्बा तिराहा, सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए जा सकेंगे। आगरा एक्सप्रेसवे या हरदोई की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको गोरखपुर, बस्ती, महराजगंज, संतकबीरनगर की ओर जाना है वे बाराबिरवा चौराहा, जुनाबगंज तिराहे से बाएं मुड़कर मोहनलालगंज कस्बा चौराहा पहुंचेंगे। यहां से दाएं मुड़कर बछरावां से हैदरगढ़ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए जा सकेंगे।