उज्जैन के हिन्दू पंचान समिति के ऐतिहासिक गणेश मंदिर पर कब्जा करने का मामला फिर उठ गया है। पुजारी ने थाने पर शिकायती आवेदन देकर धमकाने और मंदिर के बर्तन फेंके जाने की बात कही है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी थाने पर आवेदन दिया है।

उज्जैन नगर के हजारी बाग रोड स्थित हिन्दू पंचान समिति के ऐतिहासिक गणेश मंदिर पर कुछ लोगों ने कब्जा करने का प्रयास किया। इसमें मंदिर पर लगे समिति के बोर्ड व मंदिर की घंटी, बर्तन आदि फेंक कर पुजारी के साथ मारपीट का आरोप भी सामने आए हैं। वहीं दूसरे पक्ष ने भी थाने पर आवेदन सौंपा है। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी है।
घटना के बारे में मंदिर पुजारी आशीष व्यास ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि हिन्दू पंचान समिति के स्वामित्व में संचालित मंदिर में विराजमान चमत्कारिक गणेश जी की नित्य सेवा, पूजा-पाठ मेरे परिवार द्वारा 50 वर्षों से भी अधिक समय से की जा रही है। गुरुवार को भी मंदिर में सुबह 11:45 बजे नित्य की पूजन पाठ कर रहा था। तभी यमलकुमार अजमेरा एवं उसका लडक़ा व रितेश अजमेरा निवासीगण सब्जी मार्केट महात्मा गांधी मार्ग बड़नगर आए। जिन्होंने मंदिर की ध्वजा उतार कर घंटी, पूजन की थाली व जल की बाल्टी उठाकर सड़क पर फेंक दी एवं मंदिर पर लगे बोर्ड की जगह स्वयं के स्वामित्व का बोर्ड लगानें का जबरन प्रयास किया। इस प्रकार मंदिर एवं शांता बावड़ी पर उक्त लोग स्वयं का कब्जा जताने लगे। इस घटना से उपस्थित दर्शनार्थी तथा राहगीर स्तब्ध रह गए। विरोध करने पर गालियां देने लगे तथा हाथापाई कर मंदिर छोडकर भाग जाने के लिए धमकाया। इसके अलावा आरोपियों ने गणपति जी की सेवा करने मंदिर आने पर टांग तोड़ देने एवं जान से मारने की धौंस देते हुए धमकाने भी लगे। ज्ञातव्य है कि उक्त हजारी बाग रोड स्थित सार्वजनिक सिद्धि विनायक गणेश मंदिर व समीप बावड़ी व जमीन पर हिन्दू पंचान समिति का कब्जा है। जहां केसरिया धर्म ध्वजा वर्षों से लहरा रही। कब्जे को लेकर पूर्व में भी विवाद गहराया था। वहीं मामला कोर्ट में भी विचाराधीन चल रहा है।