प्रयागराज जंक्शन से ट्रेन संख्या 04111 सुबह छह बजे रवाना होगी, जो प्रयागराज रामबाग, झूंसी, हंडिया होते हुए सुबह 8:10 बजे बनारस पहुंचेगी। वहां से भदोही, जंघई, जाफराबाद, जौनपुर, अकबरपुर होते हुए रिंग रेल दोपहर दो बजे अयोध्या स्टेशन पहुचेगी।

Ring rail service will start for the first time from Prayagraj today, connect Ayodhya and Kashi

महाकुंभ पर प्रयागराज से पहली बार रेलवे की रिंग रेल सेवा की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है। इस दौरान प्रयागराज से वाराणसी, अयोध्या होते हुए ट्रेन चलाई जाएगी, जो शाम को प्रयागराज लौट आएगी। इसी तरह एक अन्य ट्रेन प्रयागराज से अयोध्या, वाराणसी होते हुए वापस प्रयागराज आएगी। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अयोध्या और वाराणसी भी जा सकते हैं। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रेलवे यह रिंग रेल सेवा संचालित करने जा रहा है। 28 फरवरी तक इसका संचालन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand