प्रयागराज जंक्शन से ट्रेन संख्या 04111 सुबह छह बजे रवाना होगी, जो प्रयागराज रामबाग, झूंसी, हंडिया होते हुए सुबह 8:10 बजे बनारस पहुंचेगी। वहां से भदोही, जंघई, जाफराबाद, जौनपुर, अकबरपुर होते हुए रिंग रेल दोपहर दो बजे अयोध्या स्टेशन पहुचेगी।

महाकुंभ पर प्रयागराज से पहली बार रेलवे की रिंग रेल सेवा की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है। इस दौरान प्रयागराज से वाराणसी, अयोध्या होते हुए ट्रेन चलाई जाएगी, जो शाम को प्रयागराज लौट आएगी। इसी तरह एक अन्य ट्रेन प्रयागराज से अयोध्या, वाराणसी होते हुए वापस प्रयागराज आएगी। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अयोध्या और वाराणसी भी जा सकते हैं। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रेलवे यह रिंग रेल सेवा संचालित करने जा रहा है। 28 फरवरी तक इसका संचालन होगा।