मंगलवार को विमानपत्तन सलाहकार समिति की बैठक में प्रयागराज एयरपोर्ट के निदेशक राजेश चावला ने बताया कि माघ मेला अवधि में हिंडन के लिए फ्लाइट शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है। सलाहकार समिति के सदस्यों ने महाकुंभ के दौरान शुरू हुईं और बाद में बंद हो गईं विमान सेवाओं को माघ मेला अवधि के लिए बहाल किए जाने पर जोर दिया।सदस्यों का कहना था कि माघ मेले के दौरान देशभर से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज आएंगे। ऐसे में विमानों की आवाजाही में बढ़ोतरी किए जाने की जरूरत है। अकासा एयरलाइंस, इंडिगो और एलायंस एयर के प्रतिनिधियों ने नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू कर उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर सहमति जताई।

के प्रतिनिधियों ने बैठक में बताया कि महाकुंभ के दौरान नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू हुई थी, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया। वर्तमान में वायुसेना से रात में उड़ान की अनुमति न मिलने के कारण नई सेवाएं शुरू नहीं हो पा रही हैं। इस पर वायुसेना की ओर से बैठक में शामिल स्क्वाड्रन लीडर प्रसाद पटवर्धन ने वायुसेना का पक्ष रखा।

बैठक का नेतृत्व कर रहे विमानपत्तन सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि विमानन कंपनियां प्रस्तावित नई उड़ानों की जानकारी एयरपोर्ट निदेशक को दें, ताकि मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी जा सके।

सिविल लाइंस के एक होटल में बैठक में एयरपोर्ट सीओ मनीष यादव, समिति के सदस्य रवि मोहन मिश्र, मुरारी लाल अग्रवाल, अरुणेंद्र, अनिरुद्ध प्रताप, हवाई सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधि, पुलिस, पीडीए, नगर निगम, जिला प्रशासन व पीडब्ल्यूडी के अफसर मौजूद रहे।

रिंग रेल की तर्ज पर हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने का प्रस्ताव

सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि रेलवे की रिंग रेल की तर्ज पर प्रयागराज-अयोध्या-काशी के लिए हेलिकॉप्टर सेवा का प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द संबंधित विभाग को भेजा जाए, ताकि यह सेवा शुरू की जा सके। एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि कार्गो सेवा के लिए जमीन उपलब्ध है, लेकिन दस्तावेजों की कमी के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा है।

एयरपोर्ट-कौशाम्बी मार्ग 31 मार्च तक होगा पूरा

बैठक के दौरान एयरपोर्ट-कौशाम्बी मार्ग के अधूरे कार्य पर चर्चा की गई। संबंधित विभाग के अफसरों ने बताया कि 31 मार्च इस मार्ग का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। प्रयागराज एयरपोर्ट के ड्रेनेज सिस्टम को भी 15 जनवरी तक दुरुस्त करने का संबंधित विभाग के अफसरों ने आश्वासन दिया। नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिए गए कि एयरपोर्ट पर कूड़ा निस्तारण के लिए कंटेनरों की जगह स्थायी व्यवस्था की जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *