नाराज आपदा प्रभावित ज्योर्तिमठ के लोगों ने बदरीनाथ हाईवे पर जाम लगाया। 21 माह बाद भी सकारात्मक कार्य न होने को लेकर प्रभावितों ने विरोध प्रदर्शन किया। आपदा प्रभावित ज्योतिर्मठ में सुरक्षात्मक कार्य न होने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रभावितों ने ज्योतिर्मठ बाजार बंद करने के साथ ही चक्काजाम किया। मूल निवास स्वाभिमान संगठन की ओर से आयोजित बंद व चक्का जाम में व्यापार मंडल और टैक्सी यूनियन भी शामिल हैं। प्रभावितों ने यहां बदरीनाथ हाईवे पर भी जाम लगाया।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने सीएस को दिया ज्ञापन
भू-धंसाव से प्रभावित ज्योतिर्मठ नगर में सुरक्षात्मक कार्याें सहित अन्य मांगों को लेकर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने देहरादून में मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा। कहा, बरसात के बाद नगर के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं, इसलिए यहां सुरक्षात्मक कार्यों को तेजी से कराया जाए। कहा, सीएम संग आठ अप्रैल 2023 को जिन बिंदुओं पर सहमति बनी थी, उन पर कार्रवाई हो। उन्होंने सुरक्षात्मक कार्य शीघ्र शुरू करने, राहत, मुआवजा व पुनर्वास के कार्य जल्द पूरे करने, राहत व पुनर्वास मुआवजे के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का नगर में कैंप आयोजित करने और समय-समय पर इसकी समीक्षा करे की मांग भी की गई।