प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को संगम स्नान और पूजन करेंगे। अक्षयवट, हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद वह कला ग्राम, कला कुंभ आदि प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे। साथ ही नेत्र कुंभ के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को संगम स्नान और पूजन करेंगे। अक्षयवट, हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद वह कला ग्राम, कला कुंभ आदि प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे। साथ ही नेत्र कुंभ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री चार घंटे से अधिक समय तक महाकुंभ नगर में रहेंगे। वह करीब 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से अरैल पहुंचेंगे। अरैल से निषादराज क्रूज से वीआईपी घाट जाएंगे। इसके बाद संगम स्नान करेंगे। वह गंगा पूजन और आरती भी करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सेक्टर सात स्थित कला ग्राम, कला कुंभ, कई राज्यों के पवेलियन आदि प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे। नेत्र कुंभ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। कुंभ-2019 में प्रधानमंत्री ने गंगा पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया था। साथ ही उनके पांव पखारकर समरसता का संदेश दिया था। माना जा रहा है कि नेत्र कुंभ में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री पूरे विश्व को कोई बड़ा संदेश दे सकते हैं।