कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र की लोकसभा सदस्य ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। धमकी के बाद उनके समर्थक चिंता में हैं।

Sehore News Pradeep Mishra received death threats

सीहोर के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को बदनाम करने और जान से मारने की धमकी का गुमनाम पत्र मिलने का मामला सामने आया है।  गुमनाम पत्र में किसी का नाम या मोबाइल नंबर नहीं है। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के अमरावती की सांसद नवनीत रवि राणा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था और पंडित मिश्रा के लिए सुरक्षा की मांग की थी। दरअसल, दिसंबर 2023 में पंडित प्रदीप मिश्रा अमरावती में कथा करने गए थे। यहां उन्हें धमकी भरा पत्र मिला था। उन्होंने इसकी जानकारी अमरावती सांसद नवनीत रवि राणा को दी थी। 22 दिसंबर को सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह को इस संबंध में पत्र लिखा। 10 फरवरी को अमित शाह ने पत्र का जवाब दिया है, जिसकी जानकारी मंगलवार को सामने आई है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने 16 से 20 दिसंबर 2023 तक महाराष्ट्र के अमरावती में शिव महापुराण कथा की थी। पंडित प्रदीप मिश्रा अभी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कथा कर रहे हैं। इस कारण इस संबंध में उनसे बात नहीं हो पा रही है।  हालांकि उनके समर्थकों ने धमकी भरे पत्र मिलने की पुष्टि की है। बताया गया है कि धमकी भरे पत्र में किसी का नाम या मोबाइल नंबर नहीं है। ज्ञात रहे कि देश के साथ विदेशों में भी पंडित मिश्रा को मानने वाले अनेक भक्त हैं। वह जीवन के कष्टों को दूर करने के उपाय और रुद्राक्ष से बड़ी से बड़ी महामारी में भी राहत मिलने का दावा करते हैं। इस मामले में सीहोर के एसपी मयंक अवस्थी का कहना है कि यह मामला महाराष्ट्र का है, लेकिन मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय से पंडित जी को पहले से ही सुरक्षा प्रदान की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand