अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन भी रामनगरी में जयघोष गूंजता रहा। बृहस्पतिवार को पौष पूर्णिमा का भी संयोग रहा। ऐसे में अयोध्या पहुंचे भक्तों ने न सिर्फ पावन सलिला सरयू में पुण्य की डुबकी लगाई, बल्कि रामलला के दर्शन को भी आतुर दिखे। रामनगरी सुबह चार बजे से ही से भक्तों से गुलजार हो गई। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक पौष पूर्णिमा पर करीब ढाई लाख भक्तों ने अयोध्या आकर सरयू स्नान व मठ-मंदिरों में दर्शन किए।