मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बुधवार को मेला क्षेत्र की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान बताया कि माघ मेला क्षेत्र में 14 स्नान घाट बनाए गए हैं, ताकि कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े।

विस्तार
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बुधवार को मेला क्षेत्र की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान बताया कि माघ मेला क्षेत्र में 14 स्नान घाट बनाए गए हैं, ताकि कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। मंडलायुक्त ने सभी घाटों पर अनिवार्य रूप से बैरिकेडिंग कराकर सर्कुलेटिंग एरिया की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। यह सभी व्यवस्थाएं शुक्रवार को माघ मेले के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा से पहले पूरी करने के लिए कहा।
मंडलायुक्त ने मेला अधिकारी अरविंद कुमार चौहान के साथ मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईट्रिपलसी सभागार में सभी संबंधित विभागों की बैठक की। कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने मेले में सफाई व्यवस्था एवं शौचालयों को साफ रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई व्यवस्था की जानकारी ली।