यूपी के बलिया में एक छोटे से विवाद के बाद बड़ा हंगामा हो गया। आरोप है कि विवाद को सुलझाने की बजाए पूजा समिति के पदाधिकारी को ही उभांव एसएचओ पीटने लगे। इसको लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ।

Puja committee official chased and beaten Ubhaon SHO removed Ballia riots last many hours

इंडियन क्लब श्री दुर्गा पूजा समिति कृषि मंडी बेल्थरारोड के पंडाल के पास बीती रात में पूजा पंडाल के करीब बोलेरो और बाइक सवार में मामूली टक्कर हो गई। इसे लेकर इनमें तीखी नोक झोक होने लगी। बवाल बढ़ता देख समिति ने हस्तक्षेप किया और इसकी तत्काल सूचना पुलिस चौकी सीयर को दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को नियंत्रित करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन स्थिति को नियंत्रण से बाहर देख मामले को थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह को अवगत कराया। 

पुलिस ने समिति के लोगों को समझाया

समिति के अध्यक्ष अभिषेक सिंह का आरोप है कि थाना प्रभारी ने मामले में बैगर कारण जाने कड़ा तेवर अख्तियार कर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी बरसाना शुरू कर दिया। दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई कर दी। इससे नाराज होकर पूजा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पूजा पंडाल के सामने धरने पर बैठ गए।

इसकी जानकारी होने के बाद एक-एक करके नगर के पूजा समिति के लोग अपने-अपने पूजा पंडाल को बंद करके मौके पर पहुंच गए। इसकी जानकारी मिलने के बाद सीओ रसड़ा आलोक कुमार गुप्त पहुंचे और इन्हें समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन समिति के सदस्यों ने इनकी बातों को अनसुनी कर दिया।

मंगलवार की भोर में पहुंचे एडिशनल एसपी दिनेश कुमार शुक्ला ने पूजा समिति की बात को सुना और उभांव इंस्पेक्टर को हटाए और संजय शुक्ला को उभांव थाना प्रभारी बनाए जाने की जानकारी दी। तब जाकर दुर्गापूजा समिति ने अपना धरना समाप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand