बागपत जनपद के परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में तीन लाख से ज्यादा कांवड़ियों व श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। आज से मेला भी शुर हो रहा है। ऐसे में मंदिर व मार्ग पर 100 आईपी कैमरों से अधिकारी नजर रखेंगे वहीं 800 जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।

पुरा महादेव में गुरुवार से तीन दिवसीय फाल्गुनी मेला शुरू होगा। इस बार वहां तीन लाख से ज्यादा कांवड़ियों व श्रद्धालुओं द्वारा भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने की संभावना है। इसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी तो वहां एटीएस की नजर भी रहेगी। मेले में सुरक्षा से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाएं बेहतर कर दी गईं हैं।