अमेठी सिटी। निराश्रित गोवंश संरक्षण को लेकर डीएम ने नई पहल शुरू की है। अब बेहतर ढ़ंग से गोआश्रय केंद्र पर गोवंश की देख-रेख करने वाले केटर टेकर को नगद पुरस्कार मिलेगा। वहीं ग्राम प्रधान, सचिव व पशुचिकित्सा अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सीवीओ की अध्यक्षता में टीम मूल्यांकन करेगी। डीएम ने कलेक्ट्रेट में अफसरों के साथ बैठक करते हुए गोआश्रय केंद्र में मौजूद सुविधाओं का सत्यापन करते हुए ठंड से गोवंश के बचाव व भरण-पोषण की व्यवस्था बेहतर रखने का निर्देश दिया है। जिले में संचालित 102 गोआश्रय केंद्र में 17652 गोवंश संरक्षित है। संरक्षित गोवंश की बेहतर देखभाल के प्रति डीएम राकेश कुमार मिश्र संजीदा हैं।