प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल की तरह इस साल भी उर्स के मौके पर अजमेर दरगाह शरीफ के लिए चादर भेजी है। एक मुस्मिल समाज के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकत कर पीएम ने यह चादर भेंट की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उर्स के मौके पर अजमेर दरगाह शरीफ के लिए चादर भेंट की हैं। जिसे 13 जनवरी को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पेश किया जाएगा। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने एक्स कर दी।
दरअसल, गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स कर लिखा कि मैंने मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। चर्चा के बाद मैंने एक चार भेंट की, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया जाएगा। पीएम मोदी और प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी और दिल्ली हज कमेटी की प्रमुख कौसर जहां समेत अन्य लोग मौजूद रहे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल उर्स के मौके पर अजमेर दरगाह के लिए चादर पेश करते है। पीएम मोदी अब तक 9 बार अजमेर शरीफ दरगाह को चादर भेंट कर चुके हैं। इस चादर को 13 जनवरी को दरगाह पर चढ़ाया जाएगा।