वाराणसी दौरे पर 11 अप्रैल को आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। मेडिकल कॉलेज में 2027 से पढ़ाई होगी। वहीं मरीजों के लिए इलाज की राह भी आसान होगी। 

PM Narendra Modi will inaugurate medical college during visit to Varanasi studies will start from 2027

वाराणसी जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में 2027 से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी। इस साल से मेडिकल कॉलेज की ओपीडी जिला अस्पताल परिसर में शुरू हो जाएगी। इससे दूरदराज से आने वाले मरीजों को सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाएं मिलने लगेंगी। सरकारी अस्पतालों से बीएचयू और दूसरे अस्पताल जाना पड़ता था। जिला अस्पताल के सामने मानसिक अस्पताल परिसर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

पांडेयपुर में बनने वाले 400 बेड वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला खुद प्रधानमंत्री ने पिछले साल फरवरी में दौरे के दौरान रखी थी, अब उद्घाटन के बाद काम शुरू हो जाएगा। एमबीबीएस की 100 सीटों पर दाखिला होगा। 2027 में मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand