देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रहा है। हर जगह कई प्रकार के विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को नमो घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस घाट पर इससे पहले कभी गंगा आरती का आयोजन नहीं हुआ। पीएम मोदी के जन्मदिवस के विशेष अवसर पर गंगा आरती प्रारम्भ हुआ। आज प्रथम दिन सैकड़ों दर्शक गंगा आरती में शामिल हुए। पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि प्रतिदिन हज़ारों पर्यटकों का आवागमन इस घाट पर होता है। ऐसे में यह आयोजन पर्यटन की दृष्टि से भी विशेष स्थान रखता है।