मनकामेश्वर गिरी जी महाराज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए हैं। अपने सांसद के स्वागत के लिए वाराणसी पूरी तरह से तैयार है। एयरपोर्ट से शहर तक सड़क किनारे लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों से भव्य स्वागत किया। पीएम ने नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2.0 का उद्घाटन किया फिर बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे।

नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2.0 का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी बरेका गेस्ट हाउस के लिए निकले। वहां रात्रि विश्राम करने के बाद कल यानी18 दिसंबर की सुबह बरेका गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। फिलहाल पार्टी स्तर से कोई सूची नहीं बनाई गई है। मगर माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को जानने के लिए पीएम कुछ पदाधिकारियों को अपने पास बुला सकते हैं।18 को हेलिकाॅप्टर से करेंगे काशी में भ्रमण

पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरा यात्रा के लिहाज से भी खास है। इसमें 17 दिसंबर को पीएम सभी कार्यक्रम और शहर में सड़क मार्ग से भ्रमण करेंगे। अगले दिन सोमवार को ध्यान में रखते हुए पीएम के सभी भ्रमण हेलिकाॅप्टर से तय किए गए हैं। वे बरेका से से पहले उमरहा और फिर बरकी जाएंगे। यहां कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे हवाई मार्ग से ही बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

07:53 PM, 17-DEC-2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले वर्ष काशी तमिल संगमम शुरू होने के बाद से ही इस यात्रा में दिनों-दिन लाखों लोग जुड़ते जा रहे हैं। विभिन्न मठों के धर्मगुरू, छात्र, तमाम कलाकार… कितने ही क्षेत्र को लोगों को इस संगमम से आपसी संवाद और संपर्क का एक प्रभावी मंच मिला है। मुझे खुशी है कि इस संगमम को सफल बनाने के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और IIT मद्रास भी साथ आए हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand