पापमोचनी एकादशी पर बाबा महाकाल का विशेष शृंगार किया गया। भक्तों ने इस अलौकिक दर्शन का आनंद लेते हुए “जय श्री महाकाल” के जयघोष किए।

वैसे तो विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन ही भस्म आरती में बाबा महाकाल का विशेष शृंगार किया जाता है, लेकिन आज मंगलवार को पापमोचनी एकादशी पर कालो के काल बाबा महाकाल विशेष रूप से शृंगारित हुए। बाबा महाकाल के प्रांगण में आज मंगलवार को कालो के काल बाबा महाकाल भस्म आरती के दौरान भस्म रमाकर और वैष्णव तिलक लगाकर शृंगारित हुए। श्री महाकालेश्वर मंदिर मे आज चैत्र कृष्ण पक्ष की पापमोचनी एकादशी तिथि मंगलवार सुबह 4 बजे हुई भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन अभिषेक कर आकर्षक स्वरूप में शृंगार किया गया। इस दौरान बाबा महाकाल का शृंगार करने के बाद फिर उन्होंने भस्म रमाई।