अब नागा साधु पंचक्रोशी यात्रा करेंगे। 75 किलोमीटर की ये यात्रा पांच मार्च को शुरू होगी और पांचों पड़ाव से होते हुए पांच दिन में पूरी होगी। पांचों पड़ाव के देवस्थलों पर दर्शन-पूजन करेंगे। 

Naga Sadhu will undertake 75 km long Panchkroshi Yatra in five days in varanasi

महाकुंभ के बाद देवाधिदेव महादेव की नगरी में नागा साधुओं ने सनातन का वैभव दिखाया। महाशिवरात्रि पर बाबा का अभिषेक कर दर्शन किए और मां गंगा पुण्य अर्पित किया। अब नागा साधु पंचक्रोशी यात्रा करेंगे। 75 किलोमीटर की ये यात्रा पांच मार्च को शुरू होगी और पांचों पड़ाव से होते हुए पांच दिन में पूरी होगी। पांचों पड़ाव के देवस्थलों पर दर्शन-पूजन करेंगे।

श्रीपंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के पूर्व श्रीमहंत रवींद्र गिरि महाराज ने बताया कि पांच मार्च को सुबह छह बजे ये पंचक्रोशी परिक्रमा शुरू होगी। इसमें पांच सौ से अधिक नागा साधु शामिल होंगे। पांच मार्च को सुबह छह बजे शिवाला स्थित अखाड़े से साधु-संत निकलेंगे। 

मणिकर्णिका तीर्थ पर कूपजल से संकल्प लेकर उनकी पंचक्रोशी यात्रा मणिकर्णिका से निकलकर ये प्रथम पड़ाव कर्दमेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे। यहां दर्शन-पूजन के बाद विश्राम करेंगे। अगले दिन भीमचंडी के लिए रवाना होंगे। इसी तरह रामेश्वर महादेव मंदिर, पांचों पंडवा और अंतिम पड़ाव कपिलधारा पहुंचकर यात्रा पूरी करेंगे। रोजाना पांच कोस चलेंगे यानी 15 किमी पैदल चलेंगे। 

आराध्यदेव कपिल मुनि को भी कराएंगे यात्रा
अखाड़े के थानापति विवेक भारती ने बताया कि महानिर्वाणी अखाड़े के आराध्यदेव कपिल मुनि हैं और पंचक्रोशी पड़ाव का अंतिम पड़ाव कपिलधारा है। यहां कपिल मुनि ने तपस्या की थी। इसलिए हमारे लिए ये यात्रा और महत्वपूर्ण हो जाती है। यात्रा में नागा साधु अपने आराध्यदेव कपिल मुनि की प्रतिमा को भी लेकर चलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand