पवासी महाराज सोमवार को पांच दिन के प्रवास पर देवती पहुंचे। इस दौरान देवती स्थित मंदिर में देवता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। क्षेत्रवासियों ने देवता के दर्शन करके अपने परिवारों व नाते-रिश्तेदारों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
देवबन में प्रवास कर रहे पवासी महाराज सोमवार की सुबह देवती मंदिर के लिए प्रस्थान कर गए। इस दौरान देवती से आए ग्रामीण देवता की पालकी लेकर जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे, जहां पालकी को विराजमान कराया गया।
इस दौरान ग्रामीणों ने देवता के दर्शन करके प्रार्थना की। देवता के वजीर जयपाल सिंह पंवार ने बताया कि पवासी महाराज देवती में पांच दिन के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान आसपास के निवासी देवता के दर्शन करके प्रार्थना करेंगे। इसके साथ ही बंगाण क्षेत्र की तीन पट्टियों का सामूहिक पूजन कार्यक्रम भी संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि 30 मई को देवता प्रवास पूरा करके देवती से ग्राम सल्ला में एक रात के प्रवास के लिए प्रस्थान करेंगे।