बेहडेकी स्थित कन्हैया मंदिर से चोर ने लड्डू गोपाल की 25 किलोकी पीतल की मूर्ति दिनदहाड़े चोरी कर ली। घटना की तहरीर पुलिस को मिली है। वहीं मूर्ति चोरी की वारदात को लेकर ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया है। ग्रामीणों ने जल्द घटना का खुलासा नहीं होने पर चौकी के घेराव की चेतावनी दी है।
बुधवार को बेहडेकी सैदाबाद स्थित प्राचीन कृष्ण मंदिर में एक चोर घुस गया। वहां से उसने 25 किलो पीतल से बनी लड्डू गोपाल की मूर्ति दिनदहाड़े चोरी कर ली। मूर्ति चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें चोर कपड़े में लपेटकर लड्डू गोपाल की मूर्ति ले जाता दिख रहा है।
सीसीटीवी कैमरे में दिखा कि चोर ने मंदिर में घुसकर पहले तो सभी मूर्तियों के सामने हाथ जोड़े और शीश झुकाया। इसके बाद मूर्ति चोरी कर अपने साथ ले गया। मंदिर के महंत स्वामी कृष्णानंद गिरी महाराज ने बताया कि भगवान श्री कृष्णा कि इस मूर्ति पर जन्माष्टमी वाले दिन दुग्ध अभिषेक किया जाता है। इकबालपुर चौकी इंचार्ज नितिन बिष्ट ने बताया कि चोर की तस्वीर कैमरे में साफ दिखाई दे रही है। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।