For the first time, Rani Sati Dadi's Mangal Path was performed on the waves of Ganga

गंगा की लहरों पर पहली बार श्री राणी सती दादी का मंगल पाठ हुआ। जय दादी नाम बैंक काशी ट्रस्ट की ओर से क्रूज पर पहली बार मंगल पाठ का आयोजन किया गया। रविदास घाट से अस्सी के बीच क्रूज पर सवार भक्तों ने मंगल पाठ में सहयोग किया और भक्ति की धार गंगा की लहरों के साथ प्रवाहमान होती रही।

रविवार को नववर्ष के पावन उपलक्ष्य में जय दादी नाम बैंक काशी ट्रस्ट की ओर से धार्मिक आयोजन हुआ। क्रूज पर रजत कृष्णा शर्मा ने मंगल पाठ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ रविदास घाट से सुबह 11:30 बजे क्रूज प्रस्थान के साथ हुआ। काशी में पहली बार गंगा जी की पावन लहरों पर आयोजित हो रहा यह मंगल पाठ श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव सिद्ध हुआ। आयोजकों ने सभी दादी भक्तों व धर्मप्रेमी जनों से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand