लोहाघाट (चंपावत)। विकासखंड के गुमदेश के चैताला मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। महोत्सव के आयोजन को लेकर समिति का शिष्टमंडल डीएम से मिला। पहली नवरात्र से शुरू होने वाले मेले में मुख्य मेला 19 अप्रैल को होगा बुधवार को चौमू् चौखाम बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह धौनी के नेतृत्व में मंदिर समिति का शिष्टमंडल डीएम से मिला। उन्होंने बताया कि पहली नवरात्र नौ अप्रैल से चैतोला मेला शुरू होगा। 18 अप्रैल दशमी को चौमू देवता का सिंहासन मुख्य मंदिर से मड़ गांव की ओर प्रस्थान करेगा। 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन मुख्य मेला लगेगा। इसमें 11 गांव के जत्थे चौमू देवता मंदिर चमदेवल में आकर परिक्रमा करेंगे। 20 अप्रैल को व्यापारिक मेला लगेगा।