रोना महामारी के चलते बंद किए गए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के द्वार मंगलवार से सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं। कॉर्बेट पार्क मई में सैलानियों के लिए बंद कर दिया था। मंगलवार को वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बिजरानी गेट पर पर्यटकों का स्वागत कर पार्क में जंगल सफारी के लिए पर्यटकों को एंट्री दी।
कोरोना के चलते उत्तराखंड में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से प्रदेशभर के तमाम संरक्षित क्षेत्रों, राष्ट्रीय पार्क, वन्य जीव विहार, जू टाइगर रिजर्व में पर्यटन गतिविधियों पर 29 जून तक लगाई गई थी।
अब तमाम क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों पर लगी रोक को वन विभाग ने हटा दिया है। इसके साथ ही फिल्म निर्माण, शोध आदि के कार्य भी पूर्व की भांति किए जा सकेंगे। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि इस दौरान कोविड संक्रमण से बचाव के तमाम उपायों का पालन किया जाएगा।