फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इन दिनों संत प्रेमानंद महाराज के फर्जी और पुराने वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। इसे लेकर संत प्रेमानंद की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि फर्जी वीडियो से उनको कष्ट नहीं हो रहा, लेकिन श्रीजी में आस्था रखने वाले भक्तों को हो रहा है। 

Sant Premanand Maharaj Warns Against Fake Videos

सोशल मीडिया पर संत प्रेमानंद की पुरानी और फर्जी वीडियो डालने वालों को संत प्रेमानंद महाराज ने नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि फर्जी वीडियो से उनको कष्ट नहीं हो रहा, लेकिन श्रीजी में आस्था रखने वाले भक्तों को हो रहा है। वह दूर दराज से आश्रम में पता करने के लिए आ रहे हैं। ऐसा करने वालों से वह कहना चाहते हैं कि इसका परिणाम वह भुगत नहीं पाएंगे।

दरअसल, संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी और पुरानी वीडियो की बाढ़ आ गई। इन वीडियो को देखकर लोग चिंतित होने लगे। लोग उनके आश्रम आकर जानकारी लेने लगे तो वहीं कई लोग अपने परिचितों से जानकारी करने में जुट गए।

एकांतिक वार्तालाप में संत नवल नागरी ने संत प्रेमानंद महाराज से कहा कि कुछ लोग फर्जी वीडियो डाल रहे हैं। जब 2020 में आपकी तबियत खराब थी, उन वीडियो के जरिए अब भ्रम पैदा किया जा रहा है। तभी एक युवक ने कहा कि महाराज वह मिलने आ रहा था, लेकिन तभी पापा का फोन आया कि उनकी तबीयत खराब है तो संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि उनको फोन कर बताना कि महाराज से मिलकर आए हो। महाराज ने कहा कि व्यू बढ़ाने के चक्कर में ऐसा अपराध कर रहे हो, जिसका जब दंड मिलेगा तो उसे भोग नहीं पाओगे।

गीता मनीषी संत ज्ञानानंद महाराज पहुंचे आश्रम
संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर जब से चर्चाएं शुरू हुई हैं, तभी से संतों का उनके आश्रम पर पहुंचना जारी है। गीता मनीषी संत ज्ञानानंद महाराज मिलने पहुंचे तो संत प्रेमानंद महाराज और उनके परिकरों ने उनका स्वागत किया। संत प्रेमांनद महाराज ने उनका चरण पूजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand