ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के आखिरी दिन होली खेली गई। ड्रमवादक शिवमणि के ड्रम की थाप, सूफी गायिका रूना रिज़वी शिवमणि की रूहानी आवाज ने जादू बिखेरा। इस दौरान रंग बरसे भीगे चुनरवाली…रंग बरसे गीत पर विदेशी साधक जमकर थिरके। विदेशियों ने फूलदेई के त्योहार पर फूलों की होली भी खेली। योग महोत्सव के अंतिम दिन 75 देशों से आए 1400 योग जिज्ञासुओं और 25 देशों से आए 65 योगाचार्यों ने उत्तराखंड के लोक संस्कृति के लोकपर्व फूलदेई पर जमकर फूलों की होली खेली, उसके बाद सभी ने गंगा स्नान किया।