पंडित प्रदीप मिश्रा pandit pradeep mishra के कुबेरेश्वर धाम kubereshwar dham sehore में सात मार्च से रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण कथा का आयोजन होने वाला है। कुबेरेश्वर धाम सीहोर में स्थित है। कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कई रास्तों के ट्रैफिक को बदला गया है। इस दौरान कई प्रमुख मार्गों को बंद भी रखा जाएगा। यह कथा सात से 13 मार्च तक चलेगी। आयोजन समिति ने कहा है कि पांच लाख से अधिक श्रद्धालु आएंगे। कार्यक्रम के दौरान आठ मार्च को महाशिवरात्रि mahashivratri 2024 के उपलक्ष्य में उज्जैन से आने वाले श्रद्धालु, महाकाल mahakaleshwar temple ujjain के दर्शन के बाद सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में भी जाएंगे। सात दिन तक चलने वाली इस शिवमहापुराण कथा में हर दिन लाखों श्रद्धालु आएंगे। यह श्रद्धालु मप्र सहित अन्य राज्यों से सड़क मार्गों से हर दिए आना जाना करेंगे। इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसी वजह से व्यवस्था बदली गई है। भारी यातायात को सीहोर-आष्टा हाईवे मार्ग से संचालित न कर डायवर्ट कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand