सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए भारत रत्न की मांग की गई है। इसको लेकर मथुरा के संत ने प्रधानमंत्री को खून से पत्र लिखा है। 

Mathura saint writes letter in blood to PM demanding Bharat Ratna for Pandit Dhirendra Shastri

बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भारत रत्न देने की मांग की गई है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खून से पत्र लिखकर यह मांग रखी है।

वृंदावन के महामंडलेश्वर राधा नंद गिरी के आश्रम में दिनेश फलाहारी महाराज ने ये पत्र लिखा। कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने विश्वभर के सनातनियों को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है। वो जाति-पाति, ऊंच-नीच से ऊपर उठकर, हर हिंदू को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि धीरेंद्र शास्त्री को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। उन्होंने जो कार्य किया है, वह सनातन धर्म के उत्थान और एकता के लिए अमूल्य है।

फलाहारी महाराज का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री हनुमान जी के परम भक्त हैं। उन्होंने कठिन यात्राएं करके हिंदू समाज को जागरूक किया है और हिंदू राष्ट्र की दिशा में एक नई सोच को जन्म दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand