संत समाज न्यूज़ परिवार के बढ़ते पंजाब में भी पहुंच चुके हैं यहां पर श्री गुरु राजन जी ने अध्यक्ष पद का पद ग्रहण किया साथ ही साथ अमृतसर से महामंडलेश्वर श्री मनोज जी
ने जिला प्रभारी अमृतसर का पद ग्रहण किया संत समाज न्यूज़ पंजाब में साधु संतों के लिए निरंतर कार्य कर रहा है परंतु अब इस कार्य को और भी मजबूत ही मिलेगी क्योंकि दो कर्मठ योद्धा यह संतों के लिए अपना सब कुछ विचार करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं संत समाज परिवार को ज्वाइन कर लिया है इनके आने से संत समाज परिवार और भी मजबूती के साथ संतों का भक्त सभी के लिए मजबूती से रख सकेगा क्योंकि जब तक मजबूत नीवउतनी ही वह में इमारत मजबूत होती है और किस मजबूरी कड़ी में महामंडलेश्वर अहम भूमिका निभाई है उनका व्यक्तित्व और प्रभाव संत समाज न्यूज़ को मजबूत बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा क्योंकि इस तरह के व्यक्ति सशक्त व्यक्ति संत समाज के प्रति प्रयोग सहयोग और निष्ठा की भावना से कार्य करेगा तो संत समाज पंजाब में बहुत जल्द नई ऊंचाइयों को छुए गा और संतों के लिए हर तरह की लड़ाई लेने के लिए हमेशा तैयार रहेगा संतो के लिए कार्य करने के इच्छाशक्ति के कारण ही गुरु राजन और महामंडलेश्वर मनोज जी संत समाज न्यूज़ की सदस्यता ली है संत समाज परिवार आप दोनों का बहुत-बहुत स्वागत करता है और आशा करता है कि संत समाज परिवार पंजाब में एक नई दिशा की ओर बढ़ेगा और संत साधु संतों की सेवा में निरंतर कार्य करेगा आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई
