अमृतसर 19फरवरी (पूर्णिमा नंदा)अखिल भारतीय संत परिषद् के हिमाचल प्रदेश पंजाब, हरियाणा के प्रभारी यति सत्यदेवानन्द सरस्वती महाराज शिष्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा आज पंजाब के अमृतसर में दो दिन के प्रवास पर श्री सिद्धेश्वरी पीठ धाम ट्रस्ट श्री महाकाली गुफा वाले मन्दिर में पंहुचे यहां। महामंडलेश्वर मनकामनेश्वर गिरी महाराज को उन्होंने महामंडलेश्वर बनने पर बधाई दी वह मंदिर परिसर में बैठकर महामंडलेश्वर मनकामनेश्वर गिरी जी महाराज के साथ कई विषयों पर चर्चा की।यति जी ने महामंडलेश्वर जी से मिलकर चिन्ता व्यक्त की कि पंच दरिया की धरती जिसने यहां पर कई ऐसे यौद्घा दिए हैं जिन्होंने देश और सनातन धर्म को बचाने के लिए बलिदान दिए उनके वंशज आज नशे की गर्त में खत्म होकर पंजाब को खत्म करने में लगे हुए हैं।महामंडलेश्वर मनकामनेश्वर गिरी महाराज जी के कहा कि कहा कि नशा आदि ऐसे कई मुद्दे हैं जिससे समाज की और धर्म की हानि हो रही है।जल्द ही अमृतसर से सभी सनातन के संतों से मिलकर इस पर चर्चा और इसको रोकने के लिए कार्य किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand