नववर्ष मनाने के लिए योगनगरी पहुंचने वाले पर्यटकों के वाहनों की भीड़ रही। वाहनों को नेपालीफार्म से भानियावाला होते हुए ऋषिकेश भेजा गया। ऋषिकेश से शिवपुरी तक वाहन फर्राटा भरते रहे। नीलकंठ मार्ग पर अन्य दिनों के मुकाबले वाहनों का दबाव कम था। हालांकि शहर के कुछ मार्गों पर वाहनों की भीड़ रही। रविवार सुबह 10 बजे बाद पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के वाहनों को नेपालीफार्म से भानियावाला भेज दिया था। जबकि स्थानीय वाहन हाईवे से आते रहे। वहीं दिल्ली जाने वाले वाहनों की भीड़ ज्यादा होने पर नटराज चौक से भानियावाला होकर हरिद्वार भेजा गया। वहीं मुनिकीरेती क्षेत्र में वाहनों का ज्यादा दबाव नहीं रहा। रविवार सुबह 10 बजे बाद पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के वाहनों को नेपालीफार्म से भानियावाला भेज दिया था। जबकि स्थानीय वाहन हाईवे से आते रहे। वहीं दिल्ली जाने वाले वाहनों की भीड़ ज्यादा होने पर नटराज चौक से भानियावाला होकर हरिद्वार भेजा गया। वहीं मुनिकीरेती क्षेत्र में वाहनों का ज्यादा दबाव नहीं रहा। 31 दिसंबर मनाने के लिए पर्यटकों ने होटल, रिजॉर्ट और कैंपों में अग्रिम बुकिंग की थी। कुछ पर्यटक शुक्रवार, कुछ शनिवार को ऋषिकेश पहुंच गए थे। 31 दिसंबर को हाईवे पर जाम जैसी हालत होने की जानकारी और हाईवे पर कोहरा लगा होने के कारण अधिकांश पर्यटक समय से ऋषिकेश पहुंच गए थे।