गंगा माता चेरिटेबल ट्रस्ट एवं गंगा माता आई हॉस्पिटल का 32वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान वक्ताओं ने समाज हित में अस्पताल में किए जा रहे कार्यों को सराहनीय बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं है, जो नेत्रदान कर दूसरों को रोशनी प्रदान करता है उसे तीनों लोकों में सर्वोत्तम स्थान मिलता है। उन्होंने कहा कि गंगा माता आई हॉस्पिटल समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।