महाशिवरात्रि पर्व के दौरान नीलकंठ मंदिर व क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में एक अपर पुलिस अधीक्षक, एक सीओ स्तर के अधिकारी समेत तीन निरीक्षक, छह थानाध्यक्ष व 30 एसआई और एएसआई तैनात रहेंगे।
नीलकंठ में महाशिवरात्रि पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार से नीलकंठ पैदल यात्रा में भी तेजी आएगी। इसके लिए गरुड़चट्टी, पीपल कोटी, जिला पंचायत पार्किंग सहित पैदल मार्ग में भी पुलिस बल तैनात रहेगा।