नववर्ष के अवसर पर बजरंग सेतु पर उमड़ी भीड़ ने पुल को सैर-सपाटे की जगह नहीं, बल्कि अराजकता का अड्डा बना दिया।

Rishikesh News Tourists create chaos at under-construction Bajrang Setu bridge breaking and damaging glass

जब जश्न, जुनून बन जाए और जुनून, विनाश का रूप ले ले, तो दृश्य बजरंग सेतु जैसा भयावह होता है। नववर्ष के नाम पर पर्यटकों ने ऋषिकेश के इस निर्माणाधीन गौरव को उत्पात का अड्डा बना दिया। सुरक्षा के लिए लगाए गए प्लास्टिक तिरपाल फाड़े गए और लाखों की लागत वाले बेशकीमती कांच को सेल्फी की चाहत में क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वायरल वीडियो गवाही दे रहा है कि कैसे पर्यटकों की लापरवाही ने सुरक्षा और व्यवस्था को घुटनों पर ला दिया।

नववर्ष के अवसर पर बजरंग सेतु पर उमड़ी भीड़ ने पुल को सैर-सपाटे की जगह नहीं, बल्कि अराजकता का अड्डा बना दिया। हुड़दंगियों ने न केवल सुरक्षा घेरा तोड़ा, बल्कि पुल पर पान-मसाला थूककर गंदगी फैलाई। स्थिति इतनी बेकाबू हो गई कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मी भी इन्हें हटाने में नाकाम साबित हुए।

इसी अफरा-तफरी के दौरान सेल्फी प्वाइंट पर लगा कांच टूट गया। चौंकाने वाली बात यह है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले दशहरा पर्व के समय पर्यटकों ने बजरंग सेतु के दोनों ओर से बंद किए गए गेट तोड़कर पुल में जबरन प्रवेश किया था। इस दौरान भी कांच टूटे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand