नहर से निकाली गई सिल्ट से नहर पटरी पर यातायात बाधित हो रहा है। नहर पटरी पर जहां यातायात पूरी तरह से बंद है, वहीं, दूसरे मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है, जो लोगों की परेशानी का सबब बन गया है।
एक माह पूर्व गंगनहर बंदी के दौरान ऊपरी गंगनर बहादराबाद से यूपी सिंचाई विभाग ने सिल्ट निकलवा कर नहर पटरीपर डलवा दी थी। जिस कारण नहर पटरी पर यातायात बंद हो गया है। लगभग एक माह से बंद पड़े नहर पटरी मार्ग के कारण राहागीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले एवं बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोग जो जिला मुख्यालय व सिडकुल क्षेत्र में आते हैं। उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जिस कारण बहादराबाद में सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौक से धनौरी रोड पीपल चौक तक पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। पूरा दिन वाहन रेंग-रेंग कर चलते हैं। क्षेत्र के डॉक्टर विजेंद्र सिंह चौहान, चिरंजीव सिंह यादव, ललित चौहान, बलराम सिंह, वीरेंद्र राणा आदि ने सिल्ट हटवाए जाने की मांग की है। उधर, उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने बताया कि खनन विभाग उत्तराखंड को दे दी गई है, क्योंकि, रेवन्यू पर राज्य का अधिकार होता है। उधर, खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि एसडीएम कार्यालय में 26 दिसंबर को नहर पटरी पर पड़ी सिल्ट का टेंडर किया जाएगा। उसके बाद संबंधित ठेकेदार उस सिल्ट को उठाएगा।