
टनकपुर (चंपावत)। मां पूर्णागिरि मेले में नवरात्र में श्रद्धालुओं के उमड़ने को लेकर प्रशासन के साथ ही मंदिर समिति भी व्यवस्थाओं में जुट गई है। नवरात्र में मंदिर समिति की ओर से भैरव मंदिर के समीप धूनी स्थल पर मां की अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी। रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए।