नैनीताल। वर्ष 2024 की शुरुआत आकाश में आतिशी नजरों के साथ होने जा रही है और पूरे महीने एक से बढ़कर एक नजारे जलवे बिखेरेंगे। इस माह शुरू में ही शानदार उल्कापात देखने को मिलेगा और उसके तुरंत बाद चंद्रमा का लाल आकाशीय दानव एंटारेस से मिलन दर्शनीय होगा। इस माह चंद्रमा पृथ्वी से औसत दूरी 3 लाख 84 हजार किलोमीटर के मुकाबले 22 हजार किलोमीटर नजदीक आकर बहुत चमकीला और बड़ा नजर आएगा। बुध ग्रह अपने सर्वोच्च शिखर पर ज्यादा चमकीला और बड़ा नजर आएगा। इस माह बृहस्पति और चंद्रमा की युति भी बहुत आकर्षक होने जा रही है और सात बहनों यानी प्लीएड्स के साथ भी चंद्रमा का मिलन अदभुत रहेगा। नए साल के स्वागत में आकाश में आतिशी नजारे शुरू हो चुके हैं। क्वाड्रंटिड्स 2024 की पहली उल्का वर्षा है। उत्तरी गोलार्ध में यह तीन जनवरी को आधी रात के बाद चरम पर होगी जब प्रति मिनट दो से ज्यादा टूटते तारे नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand