नमो घाट पर काशी वंदन कार्यक्रम में कलाकारों में प्रस्तुती दी और इस आयोजन के माध्यम से बसंती बयार को दर्शाया। श्रोताओं ने भी कार्यक्रम की खूब सराहना की।

होली पर्व के बाद नमो घाट के मंच पर जिला प्रशासन वाराणसी द्वारा आयोजित काशी वंदन सांस्कृतिक कार्यक्रम में समूह गायन का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सप्तक संगीत संस्थान के ग्रहणी शिष्याओं ने बहुत ही मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
सर्वप्रथम राग बसंत में सरसों फूल डाली डाली देख रितु बसंत आई उसके बाद भजन करत बसंत उड़द काली भर बदला होली गौरा संघ शिव खेलत होली खेलन पधारो वृंदावन में उड़द अबीर गुलाल बिरज में तथा अंतिम में चैत्र मास चुनरी लगा ले हो रामा गाकर समा बांध दिया। वहां पर बैठे श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई और कार्यक्रम का आनंद लिया।