
अयोध्या। हरिधाम गोपाल पीठ के संस्थापक जगद्गुरु हर्याचार्य की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को रामचरित मानस पाठ से हुआ। शनिवार को उनकी पुण्यतिथि पर संत-धर्माचार्यों का जमावड़ा होगा। पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिधाम गोपाल पीठ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मंदिर के पीठाधीश्वर जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में संत-धर्माचार्यों ने उन्हें नमन किया।