देश में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही प्रदेश में अलर्ट जारी कर कोविड की गाइडलाइन पालन करने को कहा गया है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि नए साल पर ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन के लिए आने लाखों श्रद्धालु के मद्देनजर धार्मिक स्थलों पर दो गज दूरी और मास्क के नियम का पालन कैसे हो सकेगा। हालांकि मंदिर की ओर से गाइडलाइन तैयार की जा रही हैं …
वृंदावन में बांकेबिहारी के दर्शन के लिए नव वर्ष पर करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शासन की गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस को पत्र लिखा है। होटल संचालक, फैक्ट्री और अन्य प्रतिष्ठान संचालकों को भी आदेश दिया गया है कि वे अपने यहां कोविड गाइडलाइन का पालन कराएं। सभी सरकारी महकमों को भी अपने यहां आने वाले कर्मचारी व आगंतुकों को नियमों का पालन कराने का आदेश दिया गया है, लेकिन वर्तमान में हालत यह है कि किसी भी धार्मिक स्थल पर कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को सभी स्थलों, होटलों और सरकारी महकमों में यही स्थिति रही।