नंदानगर/गोपेश्वर। नंदानगर और गोपेश्वर में इस वर्ष महाशिवरात्रि मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। नंदानगर मेले में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण की भजन संध्या, महिला व युवक मंगल दल के साथ ही संस्कृति विभाग उत्तराखंड के कलाकारों व स्थानीय कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। महाशिवरात्रि मेला कमेटी की ओर से आयोजन की तैयारियां शुरू कर ली गई हैं। गोपेश्वर में एलडीआरएफ (लोकल डिजास्टर रिलीफ फोर्स) के युवाओं की ओर से गोपीनाथ मंदिर व नगर के मुख्य तिराहे पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। एलडीआरएफ के संयोजक अंकोला पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव करेंगी।