उत्तरकाशी। धौंतरी गांव में मां अष्टभुजा दुर्गामाता का भव्य मंदिर तैयार किया गया है। गांव की आराध्य देवी के मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों ने करीब 32 लाख की धनराशि एकत्र की थी। नवनिर्मित मंदिर में मां अष्टभुजा दुर्गामाता की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए पांच दिनों का अनुष्ठान किया जा रहा है। डुंडा ब्लॉक के धौंतरी गांव में पिछले एक साल मां अष्टभुजा दुर्गा माता का मंदिर निर्माण शुरू हुआ था, जो बीते सोमवार को बनकर तैयार हुआ। गांव के चंद्र प्रकाश बहुगुणा ने बताया कि अष्टभुजा दुर्गा माता का मंदिर बहुगुणा परिवार ने स्वयं के संसाधनों से तैयार किया है। मंदिर के लिए राजस्थान के कोटा से मां अष्टभुजा की मूर्ति लाई गई है।