
काशीपुर। अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के द्वारा कलश मंडप के सभागार में भगवान परशुराम की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गई। महानगर अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा ब्राह्मण समाज ने मानवता की नींव रखी है। भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर ब्राह्मण सभा समिति के भवन में हवन पूजन का आयोजन किया गया। मोहल्ला किला से परशुराम जयंती के अवसर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान गाजे बाजे के साथ हाथ में ध्वज लेकर लोग चल रहे थे। रामलीला ग्राउंड पर भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्राचीन देवालय श्री बांके बिहारी मंदिर के स्व. पंडित पं. बच्ची राम शर्मा के निवास स्थान पर परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया। यहां पर पंडित वेदप्रकाश विधार्थी भैया ने आरती की।