वसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर झंडा चौक स्थित हृषिकेश नारायण भगवान (भरत भगवान) की डोली निकली। यात्रा के स्वागत के लिए मुख्य मार्ग पर सैकड़ों श्रद्धालु इंतजार में खड़े रहे। जगह-जगह पुष्प वर्षा और पूजा-अर्चना के साथ डोली का स्वागत किया गया। मुख्य मार्ग पर भक्तों ने डोली के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। गंगा स्नान के बाद डोली दोबारा गर्भगृह में प्रवेश हुई। बुधवार को भरत मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ हृषिकेश नारायण भगवान (भरत भगवान) की डोली निकाली गई। डोली मायाकुंड क्षेत्र, मुख्य बाजार होते हुए गंगा तट पहुंची। जहां विधि विधान के साथ हृषिकेश नारायण भगवान को गंगा स्नान कराया गया। डोली श्रद्धालुओं को दर्शन देते हुए स्नान के बाद नगर भ्रमण करते हुए दोबारा मंदिर परिसर पहुंची। जहां डोली यात्रा का विधिवत समापन किया गया। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डोली के दर्शन किए। मंदिर के महंत वत्सल प्रपनाचार्य महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को भगवान भरत नारायण का आशीर्वाद दिया।