ऋषिकेश में धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली। श्रद्धालुओं ने रस्सी से रथ खींचा। हजारों की संख्या में श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए।
Jagannath Rath Yatra commenced with great pomp and show in Rishikesh Devotees pulling chariot with ropes

नगर पालिका मुनि की रेती ढलवाला अंतर्गत मधुबन आश्रम की ओर से जगन्नाथ यात्रा निकाली गई। यात्रा कैलाश गेट से मंदिर होते हुए चंद्रभागा पुल मुख्य बाजार रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा में समाप्त हुई। यात्रा में सैकड़ों कृष्ण भक्तों ने हरे राम हरे कृष्णा की धुन पर जम कर नृत्य किया। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

आश्रम के पराध्यक्ष परमानंद दास महाराज में बताया कि आश्रम की ओर से यह उनकी आठवीं जगन्नाथ यात्रा है। यात्रा में विभिन्न प्रदेशों और राज्यों के कृष्ण भक्त और राम भक्त शामिल हुए। यात्रा में भगवान जगन्नाथ के साथ सुभद्रा और बलभद्र की भी यात्रा निकाली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand