मां अन्नपूर्णा के 17 दिवसीय महाव्रत का उद्यापन बुधवार को हुआ। इस दौरान मां का दरबार धान की बालियों से सजाया गया। वहीं मां का एक दर्शन पाने के लिए श्रद्धालु बेताब दिखे। 

Mahavrata of 17-day of Maa Annapurna completion in varanasi see latest photos

मां अन्नपूर्णा के 17 दिवसीय महाव्रत का समापन बुधवार को हुआ। इस दौरान किसान अपने फसल की पहली धान की बाली मां को  अर्पित किए। इन दौरान मंदिर परिसर में दिनभर भक्तों की कतार लगी रही। श्रद्धालु मां का एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे।  

मां अन्नपूर्णा के मंदिर में मां के साथ ही अन्य विग्रहों का भी धान की बालियों से शृंगार किया गया। काशी में स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर को कई कुंतल धान की बालियों से सजाया गया है।

इस कठिन व्रत में भक्त 17 गांठ और 17 धागे धारण कर, पूरे 17 दिन केवल एक समय फलाहार (नमक‑रहित) ही ग्रहण करते हैं।

Mahavrata of 17-day of Maa Annapurna completion in varanasi see latest photos

उद्यापन के दिन मंदिर परिसर को धान की बालियों से शृंगारित किया गया और मां अन्नपूर्णा को विशेष आरती एवं भोग अर्पित किया गया।

Mahavrata of 17-day of Maa Annapurna completion in varanasi see latest photos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand