धर्मसभा के निमंत्रण कार्ड पर श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति उज्जैन का नाम प्रकाशित होने के बाद बवाल मच चुका है। आयोजकों को नोटिस थमा दिए गए हैं।

Mahakaleshwar Management Committee's name in the invitation to the Dharma Sabha, notice to the organisers.

बाबा महाकाल की नगरी में 21 दिसंबर 2023 गुरुवार से तीन दिनों के लिए शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज के विशेष उपस्थिति में विशाल धर्मसभा आयोजित की जा रही है। इसके निमंत्रण कार्ड पर श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति उज्जैन का नाम प्रकाशित होने के बाद बवाल मच चुका है। आयोजकों को नोटिस थमा दिए गए हैं।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के नाम से शहर के विभिन्न स्थानों पर आमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। इसमें शंकराचार्य जी के आगमन पर 21 दिसंबर 2023 को विद्वत संगोष्ठी, आशीर्वचन, प्रवचन एवं 22 दिसंबर 2023 को विशाल धर्मसभा एवं वैदिक बटुक सम्मेलन का आयोजन किए जाने का लेख किया गया है। उक्त आमंत्रण पत्र मुद्रण कराए जाने के संबंध में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति से किसी प्रकार की कोई स्वीकृति प्राप्त नहीं की गई है। बिना किसी पूर्व स्वीकृति के श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के नाम का दुरुपयोग कर आमंत्रण पत्र मुद्रण कराकर वितरित किए जा रहे है। मुद्रण कराए गए आमंत्रण पत्र में अंकित अतिविशिष्टजनों से उनका नाम मुद्रण कराए जाने की सहमति भी प्राप्त नहीं की गई।

नोटिस दिया, पुलिस से भी की शिकायत
बिना अनुमति लिए कार्ड पर श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति का नाम प्रकाशित करने को लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति का आयोजन से कोई लेना-देना नहीं है। वह आमंत्रण पत्र मुद्रण वितरण के विषय का पूर्णतः खंडन करती है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संबंधित को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है एवं थाना प्रभारी थाना महाकाल को जांच कर आगामी कार्रवाई किए जाने के लिए पत्र प्रेषित किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand